CBI की छापेमारी के बीच CM केजरीवाल ने जारी किया मोबाइल नंबर, देश की जनता से की ये अपील
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई (CBI) छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। और इसी के साथ केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक अभियान को लेकर एक नंबर भी जारी किया।;
नई शराब नीति (New Liquor Policy) को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर समेत 21 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी (CBI raid) की।
इस बीच शुक्रवार दोपहर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई (CBI) छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। और इसी के साथ केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक अभियान को लेकर एक नंबर भी जारी किया। और देश की जनता से मिस कॉल देकर भारत को नंबर एक बनाने के अभियान में शामिल होने की अपील की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं आज एक मिस्ड कॉल नंबर 9510001000 जारी (missed call number released)कर रहा हूं, यह उन लोगो के लिए है जो भारत को दुनिया में नंबर 1 राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। सबसे शक्तिशाली राष्ट्र और सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए उन्हें इस मिशन में शामिल होना चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा, 'आज मनीष सिसोदिया को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री घोषित किया गया, लेकिन सीबीआई की एक टीम उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची।
न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर आना और दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाना आसान नहीं था। उन्होंने आगे कहा, 'यह पहली छापेमारी नहीं है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर पिछले 7 साल में कई बार छापेमारी हो चुकी है। उसके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे। वही मेरे और सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत पर भी छापे मारे गए, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्हें अभी भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई अपना काम कर रही है, डरने की जरूरत नहीं है। हमें सीबीआई को अपना काम करने देना चाहिए, उन्हें हमें परेशान करने के लिए ऊपर से आदेश हैं। बाधाएं आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा।'