पंजाब चुनाव से पहले CM केजरीवाल का बड़ा दाव, सरकारी स्कूलों में 12 हजार से ज्यादा स्मार्ट क्लासरूम का किया उद्घाटन

पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) होने है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।;

Update: 2022-02-19 08:50 GMT

पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) होने है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) ने चुनाव से ठीक एक दिन पहले बड़ा दाव खेला है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल शनिवार को (यानी आज) रजोकरी के राजकीय कन्या विद्यालय( Rajkiya Girls School) से दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम (New Smart Classroom) का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) के उद्घाटन के बाद अब क्लासरूम की संख्या 20,000 तक पहुंच गई, जो 537 नए स्कूल भवनों का पर्याय है। जिसमें सरकार द्वारा निर्मित नए भवन की विशेषताओं में कार्यक्रमों के संचालन के लिए शानदार नई इमारतें, अत्याधुनिक क्लासरूम, लिफ़्ट, आधुनिक लैब और लाइब्रेरी, बहुउद्देशीय हॉल में डिजाइनर डेस्क शामिल हैं।

Tags:    

Similar News