केंद्र के अध्यादेश को दिल्ली Congress का समर्थन, CM केजरीवाल की राह हुई मुश्किल

दिल्ली पर केंद्र के अध्यादेश को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि अगर विजिलेंस विभाग उनके पास नहीं आया, तो उन्हें 8 से 10 साल की जेल हो सकती है।;

Update: 2023-05-31 08:46 GMT

दिल्ली (Delhi) पर केंद्र सरकार के अध्यादेश (Ordinance) को लेकर सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अध्यादेश के खिलाफ जहां एक तरह विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने के लिए देशव्यापी यात्रा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) का आप को साथ नहीं मिल रहा है। इस मामले को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा दोनों की ही एक राय है। दोनों दलों के नेता केजरीवाल पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने भी दिल्ली पर केंद्र के अध्यादेश का समर्थन किया है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली पर केंद्र के अध्यादेश का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि अगर विजिलेंस विभाग उनके पास नहीं आया, तो उन्हें 8 से 10 साल की जेल हो सकती है। उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार के अध्यादेश का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें:- केंद्र के अध्यादेश पर AAP को मिलेगा कांग्रेस का साथ! दिल्ली नेताओं से कैसे बनेगी बात

बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाए गए अध्यादेश (Ordinance) के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपक्षी दलों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और इस अध्यादेश के विरूद्ध उनका समर्थन मांग रहे हैं। सीएम ने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से भी मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री को कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई जवाब नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News