CBI की छापेमारी के बाद दिल्ली में गरमाई सियासत, कांग्रेस-बीजेपी ने AAP के खिलाफ हल्लाबोल खोला मोर्चा

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) के नेतृत्व में शनिवार को शराब नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।;

Update: 2022-08-20 06:50 GMT

नई आबकारी नीति (New Excise Policy) मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर समेत 22 जगहों पर सीबीआई (CBI) द्वारा की गई छापेमारी (CBI raids) को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसी बीच विपक्षी दलों ने (कांग्रेस और बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) के नेतृत्व में शनिवार को शराब नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने गधों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का पुतला रखकर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की।

वहीं इससे पहले मनीष सिसोदिया एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान उन्होंने सीबीआई (CBI) की छापेमारी के सवाल पर मीडिया से कहा कल मैं कुछ अनचाहे और बिन बुलाए मेहमानों के साथ था। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि मैं वही करने जा रहा हूं जो मुझे करने के लिए बनाया गया हैं। वहीं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि सीबीआई की टीम ने उनका कंप्यूटर और पर्सनल मोबाइल जब्त कर लिया है।

उन्होंने कहा 'हमने कुछ गलत नहीं किया है, हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। इसलिए हम जांच और उनके छापे से नहीं डरते हैं। हम पक्के ईमानदार हैं। पिछले 7-8 साल से राजनीति में आए हैं और ईमानदारी की राजनीति करते हैं। सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) पर आरोप लागते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को अच्छा काम करने से रोकने के लिए भाजपा सरकार (BJP Government) एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। 

Tags:    

Similar News