Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना के फिर बढ़े मामले, क्या वैक्सीन से ही जाएगा संक्रमण, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
Delhi Corona: दिल्ली में बुधवार को 75 हजार के करीब लोगों के कोरोना की जांच की गई है। जिसमें से आरटीपीसीआर से 39 हजार से अधिक लोगों के कोरोना जांच वहीं रैपिड एंटीजन से 35 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किये गये है। दिल्ली में अब तक 90 लाख 81 हजार से अधिक लोगों के कोविड-19 टेस्ट किये गये है।;
Delhi Corona दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी गई है। जहां बीते दिन 500 से कम मामले आये थे। वहीं आज दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 654 नए कोरेाना वारयस के नये मामले सामने आये हैं। जबकि कोरोना वायरस से 719 लोग ठीक होकर अपने घर चले गये। कोरोना के कारण 16 मरीजों की मौत हो गई। इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,28,352 हो गई है।
वहीं कोरोना महामारी को अब तक दिल्ली में 6,13,246 लोगों ने मात दी हैं। जबकि संक्रमण से दिल्ली में 10,625 लोगों की मौतें हो गई है। इस समय दिल्ली में 4,481 मामले है। जिसमें से 2067 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 20 हजार के आस-पास बेड खाली है। बाकि के बेडों पर मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.88 फीसदी और मृत्यु दर 3.13 प्रतिशत पहुंच गई है।
राजधानी में कोरोना के मामले कम होने से कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी आई है। अब इसकी संख्या घटकर 4 हजार से नीचे आ चुकी है। दिल्ली में बुधवार को 75 हजार के करीब लोगों के कोरोना की जांच की गई है। जिसमें से आरटीपीसीआर से 39 हजार से अधिक लोगों के कोरोना जांच वहीं रैपिड एंटीजन से 35 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किये गये है। दिल्ली में अब तक 90 लाख 81 हजार से अधिक लोगों के कोविड-19 टेस्ट किये गये है।
दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण का ट्रायल शुरू
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल और निगम के कुछ अन्य अस्पतालों में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने पर अपनायी जाने वाली सभी प्रक्रिया को पूर्वाभ्यास के दौरान परखा गया। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी इलाके में हिंदू राव अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल को पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया था। टीकाकरण के लिए सुबह में पूर्वाभ्यास हुआ। मैंने हिंदू राव में इंतजामों का जायजा लिया।'' जयप्रकाश ने कहा कि हिंदू राव अस्पताल में टीकाकरण के पूर्वाभ्यास में 34 लोगों को शामिल किया गया।