सिंध में पैदा हुईं 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन की ली पहली खुराक

Delhi Corona Vaccination Drive: सिंध (Sindh) में पैदा हुईं दास पिछले साल सितंबर में 100 साल की हुई थीं जब कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर थी। दिवंगत मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चंद एन दास की पत्नी कमला दास ने बृहस्पतिवार को टीका लगवाया और कहा कि उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ।;

Update: 2021-03-19 09:50 GMT

Delhi Corona Vaccination Drive दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। हालांकि कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या कम होती नजर आ रही है। लेकिन फिर भी 100 साल के बुर्जुग वैक्सीन लेने के लिए आगे आ रहे है। इसी बीच, दिल्ली की रहने वाली 100 साल की महिला कमला दास (Kamla Das) ने कोविड-19 की पहली खुराक ली है। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी। सिंध (Sindh) में पैदा हुईं दास पिछले साल सितंबर में 100 साल की हुई थीं जब कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर थी। दिवंगत मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चंद एन दास की पत्नी कमला दास ने बृहस्पतिवार को टीका लगवाया और कहा कि उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ।

दास की छोटी बेटी ज्योतिका सिकंद ने कहा कि मेरी मां महामारी के दौरान 100 साल की हुईं और हमने 24 सितंबर से ही मेहमानों को बुलाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था, जो तीन दिन तक चला क्योंकि उस समय भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी। मेरे भाई-बहनों को डर था कि वह कोविड-19 की चपेट में आ सकती हैं, लेकिन हमने सोचा कि उनकी सेहत अच्छी है और हर कोई अपने जीवन का 100वां जन्मदिन नहीं देख पाता। लिहाजा, हमने उनके इस जन्मदिन को खास बनाने का फैसला किया। तीन सितंबर 1920 को जन्मी दास ने यहां बी एल कपूर अस्पताल में टीका लगवाया। इससे एक दिन पहले, 1920 में जन्में बृज किशोर गुप्ता ने भी यहीं पर कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली थी।

पिछले 24 घंटे में 607 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए जो कि पिछले लगभग ढाई महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,949 पर पहुंच गई। बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,924 हो गई है जो एक दिन पहले 2,702 थी। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,45,632 हो गए हैं और अब तक 6.31 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News