Delhi Corona Vaccination Drive: दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी, पिछले 24 घंटे में इतने लोगों ने ली पहली खुराक

Delhi Corona Vaccination Drive: अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 45-59 साल आयुवर्ग के 6034 लोगों को टीका लगाया गया जबकि शाम छह बजे तक 22932 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई।;

Update: 2021-03-28 05:17 GMT

Delhi Corona Vaccination Drive: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। दिल्ली में शनिवार को शाम छह बजे तक 37 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड-19 (Covid 19) रोधी टीके की खुराक दी गई और इनमें से सात लोगों ने अब तक टीके के प्रतिकूल प्रभाव (Corona Side Effect) को लेकर शिकायत की है। अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 45-59 साल आयुवर्ग के 6034 लोगों को टीका लगाया गया जबकि शाम छह बजे तक 22932 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई।

सात लोगों ने टीके से प्रतिकूल प्रभाव को लेकर शिकायत की

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 4163 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई जबकि 28 दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी, पिछले 24 घंटे में इतने लोगों ने ली पहली खुराक 28 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 1777 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई अधिकारियों ने कहा कि कि शाम छह बजे तक शहर में कुल 37734 लोगों को टीका लगाया जा चुका था और इनमें से सात ने टीके से प्रतिकूल प्रभाव को लेकर शिकायत की। शहर में टीकाकरण केंद्र सोमवार से ही सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक संचालित किये जा रहे हैं।

लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को सत्येंद्र जैन ने किया खारिज

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को खारिज किया और कहा कि यह फिर से फैल रहे संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरकण ने मंगलवार को आदेश दिया था कि आगामी होली और नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में किसी तरह के सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं होगा।

Tags:    

Similar News