Delhi Corona Vaccination Drive: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का खौफ! नहीं लगवा रहे लोग टीका, प्रशासन परेशान

Delhi Corona Vaccination Drive: इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 28,000 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका (Corona Vaccine) लगाया गया। यह आंकड़ा कल के मुकाबले काफी कम है। दिल्ली में मंगलवार को 38,437 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 45-59 आयु वर्ग में 2,433 लोगों को तथा 13,609 बुजुर्गों को टीके की पहली खुराक दी गयी।;

Update: 2021-03-18 05:20 GMT

Delhi Corona Vaccination Drive राजधानी दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। पहले इस अभियान में कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए लोग आगे आ रहे थे। लेकिन अचानक टीका लेने वालों की संख्या में भारी कमी आने लगी है। संभावना है कि दिल्ली के लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर शंका है। जो कि प्रशासन (Delhi Administration) इसे दूर करने में असफल रहा है। टीकाकरण सेंटर (Covid Center) पर लोगों के कम आने से प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है। इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 28,000 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका (Corona Vaccine) लगाया गया। यह आंकड़ा कल के मुकाबले काफी कम है।

दिल्ली में मंगलवार को 38,437 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 45-59 आयु वर्ग में 2,433 लोगों को तथा 13,609 बुजुर्गों को टीके की पहली खुराक दी गयी। उन्होंने कहा कि कुल 28,394 लोगों को टीका लगाया गया। अधिकारियों के अनुसार टीके के बाद मामूली प्रतिकूल प्रभाव का एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 30,575 लोगों को टीका लगाया गया था जबकि शनिवार को 39,853 लोगों को टीका लगाया गया। सोमवार को ऐसे लोगों की संख्या 39,742 थी। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 9,122 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी।

101 साल के बुजुर्ग ने लगवाया कोविड-19 का पहला डोज

जानलेवा स्पेनिश फ्लू समाप्त होने के एक साल बाद 1920 में जन्मे और अब 101 साल के हो चुके बृजप्रकाश गुप्ता ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। गुप्ता (101), पिछले साल 20 मार्च के बाद से पहली बार दक्षिण दिल्ली स्थित अपने घर से बाहर निकले और कोविशील्ड टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे। उनके बेटे विमल गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता अच्छा महसूस कर रहे हैं।

भारत में अबतक 3.64 करोड़ से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन

देश में अबतक कोविड-19 टीके की कुल 3.64 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम सात बजे तक कोविड-19 टीके की 3,64,67,744 खुराक दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक इनमें 75,47,958 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य कमर्मियों में 46,08,397 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है। इसके अलावा 76,63,647 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को टीका लगाया गया है जिनमें से 17,86,712 कर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं।

Tags:    

Similar News