Delhi Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन का दूसरा ट्रायल शुरू, जल्द दिल्लीवासियों को दिया जाएगा मुफ्त टीका

Delhi Corona Vaccine: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल 2 जनवरी को तीन जगहों शाहदरा के जीटीबी अस्पताल, दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका में वेंकटेश्वर अस्पताल में किया गया था।;

Update: 2021-01-08 06:24 GMT

Delhi Corona Vaccine दिल्ली में आज से दूसरे दौर का कोरोना वैक्सीन ट्रायल शुरू हो गया है। दिल्ली के सभी जिलों में ट्रायल के तौर पर वैक्सीन लगाने का काम जारी है। इन जिलों में दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नयी दिल्ली शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल 2 जनवरी को तीन जगहों शाहदरा के जीटीबी अस्पताल, दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका में वेंकटेश्वर अस्पताल में किया गया था।

दिल्ली सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह तैयार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इससे पूर्व कहा था कि टीका उपलब्ध होने पर दिल्ली के लोगों को मुफ्त टीका दिया जाएगा और दिल्ली सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। दिल्ली में टीकाकरण के लिए 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे इनमें पहले चरण में करीब 600 केंद्र होंगे। अधिकारियों ने बताया कि हर टीकाकरण केंद्र पर कई बूथ होंगे और हर बूथ में कम से कम 100 लोगों को टीका दिया जा सकेगा।

दक्षिणी दिल्ली में 10 टीकाकरण केंद्रों को चुना गया

अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के लिए दक्षिणी दिल्ली में 10 टीकाकरण केंद्रों को चुना गया है। इसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल, पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल, पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं। ट्रायल के लिए दक्षिण पूर्व जिले में तीन सब डिवीजन में 19 केंद्रों को चुना गया है। इनमें बत्रा हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, होली फैमिली हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल और एमसीडब्ल्यू गौतमपुरी शामिल हैं।

उत्तर पश्चिम जिले में 12 केंद्रों को चुना गया

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम जिले में पूर्वाभ्यास के लिए 12 केंद्रों को चुना गया है। इनमें शालीमार बाग में मैक्स हॉस्पिटल और फोर्टिस हॉस्पिटल, सरोज हॉस्पिटल, जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल और बीएसए हॉस्पिटल शामिल हैं। नयी दिल्ली जिले में चार जगहों को चुना गया है। इनमें उत्तर रेलवे का केंद्रीय अस्पताल और वसंत कुंज में फोर्टिस हॉस्पिटल शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News