Delhi Coronavirus: दिल्ली कैबिनेट में भी बरपा कोरोना का कहर, ये मंत्री हो चुके हैं पॉजिटिव

कोरोना ने दिल्ली वासियों के साथ ही दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों को अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली सरकार के करीब 50 फीसदी कैबिनेट कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि कई विधायक भी कोरोना का शिकार बन चुके है।;

Update: 2020-11-27 09:57 GMT

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की 'तीसरी लहर' दिल्ली में चल रही है। इस दौरान कोरोना के काल में कई लोग समा चुके हैं। वहीं लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है। हर रोज कोरोना संक्रमण से 100 के करीब लोगों की मौतें हो रही हैं। कोरोना ने दिल्ली वासियों के साथ ही दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों को अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली सरकार के करीब 50 फीसदी कैबिनेट कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि कई विधायक भी कोरोना का शिकार बन चुके है।

कोविड-19 से कोई नहीं बच पाया है। चाहे वह आम जनता हो या राज्य के नेता। कोरोना का कहर सब पर बरपा है। इससे पहले, दिल्ली सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित हुये थे। जिन्होंने खुद ट्वीट करके राजधानी के लोगों को बताया था और संपर्क में आये तमाम लोगों से अपील की थी कि वे खुद को आइसोलेट कर ले। हालांकि अस्पताल में इलाज के बाद सत्‍येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के स्‍वस्‍थ्‍य हो गये थे जिसके बाद दिल्ली सरकार में दोबारा से जिम्‍मेदारियां संभाल लीं।

आपको बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संकमित पाए गए हैं। गोपाल राय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। जैन भी कोरोना से टक्‍कर ले चुके हैं. सत्‍येंद्र जैन के कोरोना प्रभावित होने के बाद उन्‍हें प्‍लाज्‍मा थेरेपी भी दी गई थी. इससे पहले दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना हो गया था।

हालांकि इलाज के बाद जैन और सिसोदिया के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हुआ और उन्‍होंने दोबारा सरकार में जिम्‍मेदारियां संभाल लीं। उधर, दिल्ली के विधायक भी कोरोना से बच नहीं सके हैं। इनमें विधायक आतिशी सहित विधायक कुलदीप कुमार और एक अन्‍य विधायक शामिल हैं। इनके अलावा कई विधायक खुद को होम आइसोलेट में रख चुके हैं।

Tags:    

Similar News