दिल्ली में कोरोना से गंभीर स्थिति, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरदार पटेल कोविड केंद्र का दौरा कर सरकार से की ये अपील

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। कई अस्पतालों में 3-4 घंटे की ऑक्सीजन सप्लाई है। कई अस्पतालों में 10-12 घंटे में ऑक्सीजन खत्म हो सकती है। यह बहुत गंभीर स्थिति है। हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि दिल्ली को ऑक्सीजन में वरीयता दी जाए। उधर, सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस. राणा ने कहा कि स्थिति बहुत भयंकर है। दिल्ली में अगर इसी तरह से मामले बढ़ते गए तो एक हफ़्ते में सारे बेड भर जाएंगे।;

Update: 2021-04-18 12:32 GMT

Delhi Corona virus Updates दिल्ली में कोरोना से भयनकर स्थिति पैदा हो गई है। अस्पतालों (Hospitals Bed) में बेड, ऑक्सीजन (Oxygen) और अस्पतालों की कमी होने लगी है। क्योंकि मामले कई गुना रफ्तार से बढ़ रहे है। ऐसे में दिल्ली के कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में बेडों और ऑक्सीजन की उपलब्धता करवाई जा रही है। नए-नए कोविड सेंटर बनाए जा रहे है। इसी बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सरदार पटेल कोविड केंद्र (Sardar Patel Covid Centre) का दौरा किया। उन्होंने कहा कि 5,00 बेड कल शाम या परसो तक शुरू हो जाने चाहिए, उसके बाद पूरे 5,000 बेड अगले कुछ दिन में शुरू हो जाएंगे। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं ऐसे बेड की जरूरत पड़ रही है जहां ऑक्सीजन सप्लाई हो।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। कई अस्पतालों में 3-4 घंटे की ऑक्सीजन सप्लाई है। कई अस्पतालों में 10-12 घंटे में ऑक्सीजन खत्म हो सकती है। यह बहुत गंभीर स्थिति है। हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि दिल्ली को ऑक्सीजन में वरीयता दी जाए। उधर, सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस. राणा ने कहा कि स्थिति बहुत भयंकर है। दिल्ली में अगर इसी तरह से मामले बढ़ते गए तो एक हफ़्ते में सारे बेड भर जाएंगे।

7-10 दिन का लॉकडाउन करना पड़ेगा जिससे रोज आने वाले मामले कम हो जाए। वीकेंड कर्फ्यू का ​थोड़ा फर्क पड़ेगा। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर रेलवे से शकूर बस्ती और आनंद विहार स्टेशनों पर कोविड मरीजों की देखभाल के लिए कोच (डिब्बे) लगा कर 5,000 बिस्तरों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के 25,000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं और नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर पिछले 24 घंटे में बढ़ कर करीब 30 प्रतिशत पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News