दिल्ली में कोरोना नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 11,800 लोगों का कटा चालान

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए। आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किये गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए।;

Update: 2021-04-03 11:02 GMT

दिल्ली में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे है। जिससे दिल्ली के लोगों में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है। वहीं, लापरवाही को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) सख्ती से पेश आ रही है। कोविड नियम (Covid Guidelines) को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) को रोकने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करवाया जा रहा है। हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लॉकडाउन (Lockdown) लगाने से साफ मना किया है और हालात पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच, दिल्ली में कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काटा जा रहा है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच पिछले दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए।

आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किये गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए। इसी दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 33 चालान जारी किए गए। आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च से शुक्रवार तक मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध जारी किए गए चालान की संख्या बढ़कर 11,800 हो गई और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध काटे गए चालान की संख्या 125 पर पहुंच गई। पिछले दो सप्ताह में मास्क न लगाने पर पुलिस ने प्रतिदिन औसतन 842 लोगों का चालान किया। हाल ही में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया था।

Tags:    

Similar News