Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 13287 नए मामले सामने आए, मौतों का आंकड़ा 20 हजार के पार
Delhi Coronavirus: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं। फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। 49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। वहीं मौतों (Corona Deaths) के आंकड़े में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना की दूसरी सबसे खतरनाक लहर से दिल्ली अब धीरे-धीरे बाहर निकल रही है। ये देश और दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,287 कोरोना (New Cases Of Corona) के नए मामले सामने आए है। वहीं इस बीमारी से एक दिन में 14,071 ठीक होकर अपने घर चले गए है। जबकि संक्रमण के कारण 300 मरीजों की मौतें हो गई है। दिल्ली में इस समय पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 17.03 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं।
फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। 49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है जबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिये अस्पतालों में 23,202 बिस्तर हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।