Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर, 1.84 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी वैक्सीन

Delhi Coronavirus: इनमें से 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,088 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 349 है। बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 55,537 जांच की गईं। 24 घंटे में दिल्ली में 76 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,13,590 लोग ठीक हो चुके हैं।;

Update: 2021-10-06 04:35 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना से हालात ठीक हो रहे है। वहीं मामले लगातार कम आ रहे है। इस बीच, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने (New Corona Case) आए हैं और दूसरे दिन किसी मरीज की मौत (Corona Death) नहीं हुई। इस समय संक्रमण की दर (Positive Rate) 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से केवल एक रोगी की मौत हुई है। पिछले महीने पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,39,027 हो गई।

इनमें से 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,088 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 349 है। बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 55,537 जांच की गईं। 24 घंटे में दिल्ली में 76 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,13,590 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है।

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण खत्म करने के लिए सरकार को अभी करीब 1.50 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। इसमें से एक करोड़ डोज उन लोगों के लिए होगी, जिनको दूसरी खुराक लेनी है। जबकि 50 लाख लोगों को दोनों डोज देनी है। दूसरी तरफ अभी तक राजधानी में 1.84 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है। इसका खुलासा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से हुआ है।

Tags:    

Similar News