Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 30 नए मामले मिले, अब तक संक्रमण से 25,082 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। वहीं एक दिन में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इस महामारी (Corona Pandemic) को रविवार को 33 मरीजों ने मात दे दी। इस समय दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,37,959 हो गई।;

Update: 2021-09-06 04:21 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले सौ से नीचे दर्ज किए जा रहे है। वहीं रोजाना औसतन 50 के करीब मामले मिल रहे है। वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) भी सामान्य स्तर बना हुआ है। जबकि संक्रमण से मौतों (Corona Death) की संख्या लगभग न के बराबर हो गई है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। वहीं एक दिन में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इस महामारी (Corona Pandemic) को रविवार को 33 मरीजों ने मात दे दी। इस समय दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,37,959 हो गई।

वहीं, लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 14.12 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 33 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। राष्ट्रीय राजधानी में गत मंगलवार से कोरोना वायरस से मृत्यु का एक भी मामला नहीं आया है।

दिल्ली में संक्रमण से मौत के मामलों की कुल संख्या 25,082 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से यह 24वां दिन है, जब संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। अप्रैल-मई में दिल्ली महामारी की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित थी।

Tags:    

Similar News