Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 34 नये मामले सामने आए, सिसोदिया ने इस संबंध में केंद्र को लिखा पत्र
Delhi Coronavirus: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह करने के बाद छठ पर्व के लिए जल्द से जल्द दिशा निर्देश जारी किये जाएं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने पर पाबंदी लगाई है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले औसतन 50 से नीचे आ रहे है। वहीं रोजाना केस सामने आ रहे है। जबकि संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच, दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 34 नये मामले सामने आए (New Corona Case) और संक्रमण की दर (Positive Rate) 0.06 प्रतिशत रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में अभी तक संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं
सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। उधर, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह करने के बाद छठ पर्व के लिए जल्द से जल्द दिशा निर्देश जारी किये जाएं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने पर पाबंदी लगाई है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे एक पत्र में सिसोदिया ने कहा कि छठ एक ऐतिहासिक पर्व है जो दिल्ली समेत उत्तर भारत में मनाया जाता है।
अब तक 25,089 लोगों की मौत
दिल्ली में नये मामले आने के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,39,252 हो गयी है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली में अभी तक कोविड-19 के 14.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। शहर में कोविड-19 से अभी तक 25,089 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 61,094 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 39,156 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई है। शहर में फिलहाल 102 निषिद्ध क्षेत्र हैं।