Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले मिले, 5 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,609 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25,035 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में 569 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या 406 है।;

Update: 2021-07-20 11:06 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखी गई। संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी आज बढ़ी है। पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में कोई बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को लेकर सख्ती बरती जा रही है। क्योंकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर कमला नगर स्थित कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्कल बाजार को बुधवार रात आठ बजे तक बंद कर दिया गया है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस कोरोना महामारी से और पांच मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

पॉजिटिव रेट 0.07 फीसदी हो गई

शहर में संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, इस दौरान 37 मरीज संक्रमण से ठीक होकर अपने घर चले गए, जिसके साथ ही अब तक 14,10,005 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,609 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25,035 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में 569 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या 406 है। शहर में सोमवार को कुल 63,019 नमूनों की जांच की गई।

कोरोना वैक्सीन की हो रही कमी

दिल्ली में बीते दिन कोरोना वैक्सीन की 2,77,870 डोज बची हैं। वहीं, वैक्सीन का स्टॉक फिर से खत्म होने के कगार पर है। इनमें से 2,05,630 डोज कोवैक्सीन की हैं और 72,240 कोविशील्ड की हैं। कोवैक्सीन स्टॉक का केवल 20 प्रतिशत पहली खुराक के लिए उपयोग किया जा सकता है क्योंकि कोवैक्सीन स्टॉक सीमित है और इसका अनियमित वितरण चक्र है। दिल्ली में आमतौर पर 47,605 टीके लगाए जा सकते हैं। दिल्ली में आज की तारीख तक 93,57,482 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें 22,16,010 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाना भी शामिल है।

Tags:    

Similar News