Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 53 नए मामले मिले, अब तक संक्रमण से 25,069 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने (New Corona Cases) आए है। इस नए मामलों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,091 हो गई। राजधानी में एक दिन में संक्रमण से एक भी मौतें नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण दर (Positive Rate) 0.08 फीसदी दर्ज की गई।;

Update: 2021-08-16 05:26 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं मौतों (Corona Death) की संख्या में कमी आ चुकी है। पिछले कई दिनों से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने (New Corona Cases) आए है। इस नए मामलों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,091 हो गई। राजधानी में एक दिन में संक्रमण से एक भी मौतें नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण दर (Positive Rate) 0.08 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 25,069 बनी हुई है। शहर में अब तक 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई थी तथा एक मरीज की मौत हो गई थी। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों में कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीकों की 70 प्रतिशत खुराक उन लोगों के लिये आरक्षित करने का आदेश दिया, जिन्हें पहली खुराक दी जानी है।

अभी तक 1.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 32,66,927 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। आदेश में कहा गया है कि कोविशील्ड टीकों को पहली खुराक के रूप में देने के मौजूदा 40 प्रतिशत के अनुपात को बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जा सकता है। इसी तरह, कोवैक्सिन टीकों को पहली खुराक के रूप में देने के अनुपात को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News