Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 66 नये मामले मिले, दो और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 0.09 प्रतिशत रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा यहां साझा किए गए। इस नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल मामले बढ़कर 14,35,910 हो गए हैं। इसमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या अब 25,043 हो गई है।;

Update: 2021-07-26 05:57 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) का डर जारी है। क्योंकि रोजाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वहीं, मौतों (Corona Death) की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नये मामले सामने (New Corona Cases) आये। जबकि इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 0.09 प्रतिशत रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा यहां साझा किए गए। इस नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल मामले बढ़कर 14,35,910 हो गए हैं। जिसमें से 14.10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 25,043 हो गई है।

दिल्ली में इस समय 309 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में शनिवार को 0.09 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आये थे। वहीं, शनिवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 58 नये मामले सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गई थी। दिल्ली में इस समय 579 उपचाराधीन मामले हैं और इनमें से 167 का इलाज घर पर चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 309 है। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 49,568 आरटी-पीसीआर जांच सहित 70,758 जांच की गई।

कोरोना वैक्सीन की करीब 10 हजार डोज दी गई

दिल्ली में रविवार को कोरोना वैक्सीन की कुल 10,134 डोज लोगों को दी गई, जिन्हें मिलाकर अबतक राजधानी में कुल 96 लाख खुराक दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में केवल एक सरकारी केंद्र और 76 प्राइवेट केंद्रों पर टीके की खुराकें दी गईं। बुलेटिन के मुताबिक शहर में अब भी कोविशील्ड की 70,900 खुराक और कोवैक्सीन की 2,16,140 खुराक मौजूद है। सरकार ने कहा कि कोवैक्सीन टीके के भंडार से केवल 20 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल पहली खुराक देने के लिए किया जा रहा है, बाकी को अनियमित आपूर्ति की वजह से दूसरी खुराक के लिए आरक्षित रखा जा रहा है जबकि कोविशील्ड टीके की खुराक का भंडार सीमित है। 

Tags:    

Similar News