Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए, एक की मौत
Delhi Coronavirus: इस महामारी से एक मरीज की मौत (Corona Death) हो गई। जबकि संक्रमण दर (Positive Rate) बढ़कर 0.10 प्रतिशत रही। दिल्ली में एक दिन मेें 22 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। इस बात की जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने दी है।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी इजाफा हुआ है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने (New Corona Cases) आए है। वहीं इस महामारी से एक मरीज की मौत (Corona Death) हो गई। जबकि संक्रमण दर (Positive Rate) बढ़कर 0.10 प्रतिशत रही। दिल्ली में एक दिन मेें 22 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। इस बात की जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने दी है। इससे पहले, दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 44 मामले सामने आए थे, लिहाजा शनिवार को 72 मामले सामने आने के बाद दैनिक मामलों में इजाफा देखा गया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 25,066 हो गई है। उधर, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की दो लाख खुराक की आपूर्ति के साथ ही अब 8.81 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध है जो आठ दिनों तक चलेगी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 83,833 टीके लगाए गए जिनमें से 59,824 पहली खुराक थी और 34,009 दूसरी खुराक।
राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 1,05,59,669 टीके लगाए जा चुके हैं और इसमें 28,75,599 दूसरी खुराक शामिल है। बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली को शुक्रवार को मुहैया कराए गए दो लाख खुराक में से डेढ़ लाख कोविशील्ड की खुराक थी और 50 हजार कोवैक्सीन की। महानगर में वर्तमान में 8,81,320 टीके उपलब्ध हैं। दिल्ली में वर्तमान में टीकाकरण की क्षमता 1,75,539 खुराक प्रतिदिन है।