Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना से मरने वालों की संख्या, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
Delhi Coronavirus: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण की दर बढ़कर 0.35 हो गयी है। वहीं शहर में आज और 25 हजार लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार आ रहे है। कोरोना संक्रमण से कई लोग अभी भी संक्रमित हो रहे है। जिससे दिल्ली के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं राजधानी के स्कूलों (Delhi School) में भी कोरोना प्रकोप देखने को मिला जिसके कारण स्कूलों को भी कई दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसी बीच, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण की दर बढ़कर 0.35 हो गयी है। वहीं शहर में आज और 25 हजार लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 68,831 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 240 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला। शहर में अभी तक 6,39,921 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में फिलहाल 1,584 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। उसके अनुसार, शहर में अभी तक 6,27,423 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,914 हो गई है।
प्रशासन ने बताया कि बुधवार को शहर में 13,794 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 25,054 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 45 से 59 आयु वर्ग के 1,625 लोगों को टीका लगा। अधिकारी ने बताया कि कुल 25,054 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 13,794 लोगों की आयु 60 साल या उससे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद चार लोगों में टीका लगने के हल्के प्रतिकूल प्रभाव दिखे। बुधवार को 346 जगहों पर टीकाकरण हुआ।