Delhi Coronavirus: मनीष सिसोदिया ने कहा- बिना जांच के ऑक्सीजन से संबंधित मौतों का पता लगाना मुश्किल
Delhi Coronavirus: सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मौतों की जांच और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति गठित की थी ताकि प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जा सकें। उन्होंने ऑनलाइन वार्ता में मीडिया से कहा कि लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिए केंद्र ने इस समिति के गठन की अनुमति नहीं दी।;
Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona) के दौरान ऑक्सीजन की कमी (Lack Of Oxygen) से मौतों को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखकर कहा है कि उचित जांच के बिना यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या ऑक्सीजन से संबंधित कोई मौत (Death) हुई है या नहीं।
दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को लेकर कही ये बात
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मौतों की जांच और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति गठित की थी ताकि प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जा सकें। उन्होंने ऑनलाइन वार्ता में मीडिया से कहा कि लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिए केंद्र ने इस समिति के गठन की अनुमति नहीं दी। हम दिल्ली के उपराज्यपाल को मंजूरी के लिए फिर से फाइल भेज रहे हैं। हम पूरी जिम्मेदारी के साथ जांच करेंगे और दोषियों को सजा भी देंगे।
दिल्ली में 25 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के कारण दिल्ली में 25,000 से अधिक लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि यह जांच की जानी है कि इनमें से कितनी मौत अप्रैल और मई के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि ऑक्सीजन संकट नहीं था। उस समय मरीजों के परिवार, अस्पताल मदद के लिए एसओएस संदेश भेज रहे थे।