Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से आतंक का माहौल, 25 हजार से अधिक नये मामले मिले, 161 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नये मामले सामने आये। वहीं 161 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है। ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है।;

Update: 2021-04-19 04:19 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की तादाद बढ़ते ही जा रहे है। हर तरफ कोरोना से आतंक का माहौल बना हुआ है। वहीं रोजाना कोविड केसों (Covid Cases) से नए-नए रिकॉर्ड बनते जा रहे है। दिल्ली के अस्पतालों (Hospitals) में बेड्स (Beds) और ऑक्सीजन (Oxygen) की मात्रा बेहद कम हो चुकी है। ऐसे में कोरोना से दिल्ली में भयानक स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नये मामले सामने आये। वहीं 161 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है।

संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर हुई 8,53,460 

ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं जिसमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक दिल्ली में 7.66 लाख से अधिक रोगी ठीक हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 74,941 हो गई है जो एक दिन पहले 69,799 थी। घर पर पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है जो शनिवार को 32,156 थी, जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 हो गई है जो एक दिन पहले 11,235 थी।

जल्द ही 1,400 से 2000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर में अगले दो दिन में कोविड-19 रोगियों के लिए 1,400 से 2,000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव का दौरा कर वहां कोविड देखभाल केन्द्र तैयार किए जाने की समीक्षा की। दौरे के दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोगों के लिए हम अधिक से अधिक ऑक्सीजन बिस्तरों का प्रबंध कर रहे हैं। अगले दो दिन में 1,400 से 2000 बिस्तर उपलब्ध हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव में 500-500 बिस्तर तैयार कर रहे हैं जबकि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 100 बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News