Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, संत निरंकारी बनाया गया अस्पताल, सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी
Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने जो संत निरंकारी अस्पताल (Sant nirankari Hospital) बनाया है उसमें हमारे 308 आईसीयू बेड तैयार हो चुके हैं। सभी के लिए वेंटिलेटर लगाए गए हैं। एसी है और शानदार अस्पताल बनाया गया है। पहले यहां 1000 बेड थे। आईसीयू की वजह से थोड़ा कम हुआ है अब यहां 808 बेड हो गए हैं।;
Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर सरकार (Delhi Government) की तैयारियां जोरों पर है। वहीं संक्रमण के मामले में लगातार सामने आ रहे है। इस बीच, दिल्ली केस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने गुरुवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमने जो संत निरंकारी अस्पताल (Sant nirankari Hospital) बनाया है उसमें हमारे 308 आईसीयू बेड तैयार हो चुके हैं। सभी के लिए वेंटिलेटर लगाए गए हैं। एसी है और शानदार अस्पताल बनाया गया है। पहले यहां 1000 बेड थे। आईसीयू की वजह से थोड़ा कम हुआ है अब यहां 808 बेड हो गए हैं।
इससे पहले, दिल्ली में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए और (Delhi Corona Death) संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत (Corona New Cases) नहीं हुई। इस बात की जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने दी है। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव रेट 0.06 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटे में 47 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,11,280 पहुंच गई है।
दिल्ली में कुल मामले 14,36,889 हो गए शहर में मंगलवार को कोविड-19 के 52 नए मामले मिले थे और एक संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 0.08 फीसदी थी। दिल्ली में सोमवार को 39 नए मामले आए थे और एक की मौत हुई थी जबकि पिछले साल अप्रैल के बाद पहली बार संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 500 से नीचे पहुंच गई थी। नए मरीज मिलने के बाद दिल्ली में कुल मामले 14,36,889 हो गए हैं और मृतक संख्या 25,068 पर स्थिर है।