लाल किला और कुतुब मीनार घूमने का है प्लान, तो जानें कैसे मिलेगा टिकट

कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा और दिल्ली में केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को सोमवार को आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया। ये स्मारक कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीने से बंद थे।;

Update: 2020-07-06 17:53 GMT

कोरोना वायरस का प्रभाव इंसानों से लेकर मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भी पड़ा। इसके कारण मंदिरों और बड़े-बड़े होटलों सहित प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा और दिल्ली में केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को अब सोमवार से आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। ये स्मारक कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीने से बंद थे। 

सभी दिशा-निर्देशों का किया जाएगा पालन

एक अधिकारी ने बताया कि इन ऐतिहासिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने और सैनिटाइजेशन उपायों समेत सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य होगा और किसी को भी इसे पहने बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली में हैं 173 स्मारक

दिल्ली में 173 स्मारक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के द्वारा संरक्षित किये जाते हैं। इसमें लाल किला, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला, तुगलकाबाद किला और फिरोज शाह कोटला आदि शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों को संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार लोगों के लिए फिर से खोला जा रहा है।

कैसे मिलेगा टिकट

टिकट वाले स्मारकों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा टिकट वाले सभी स्मारकों के गेट पर क्यूआर कोड के माध्यम से भी टिकट बेचे जाएंगे।

Tags:    

Similar News