Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन बोले- पॉजिटिविटी रेट पहले से बेहतर, वैक्सीन की कमी पर जताई नाराजगी

Delhi Coronavirus: सत्येंद्र जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट कल 14.24 फीसदी था, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अधिकतम 36 फीसदी पर पहुंच गया था। कोरोना के केस 24 अप्रैल से धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। दिल्ली में वैक्सीन की उपलब्धता बहुत कम है, कोवैक्सीन लगभग खत्म हो गई और कोविशील्ड दो-तीन दिन की है।;

Update: 2021-05-14 06:59 GMT

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले (Corona Cases) लगातार कम हो रहे है। पहले से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) में सुधार देखा जा रहा है। वहीं दूसरी लहर से (Second Wave) दिल्ली उबर रही है। हालात में काफी सुधार हो रहा है। अस्पतालों में संसाधनों की अब पूरी व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिविटी रेट कल 14.24 फीसदी था, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अधिकतम 36 फीसदी पर पहुंच गया था।

कोरोना के केस 24 अप्रैल से धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। दिल्ली में वैक्सीन की उपलब्धता बहुत कम है, कोवैक्सीन लगभग खत्म हो गई और कोविशील्ड दो-तीन दिन की है। उन्होंने कहा कि पहले 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेशों में भेजी गई, अब केंद्र सरकार हमें कह रही है कि हमने अपनी वैक्सीन बाहर भेज दी है अब आप ग्लोबल टेंडर करके उसे वापस खरीदो। हिन्दुस्तान में वैक्सीन की जो दो कंपनियां हैं उन्हें अनावश्यक मुनाफा कमाने का मौका दिया जा रहा है।

इससे पहले, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस खतरनाक संक्रमण से 308 और लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव रेट 14.24 प्रतिशत है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है। विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामले 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं। दिल्ली में गुरुवार को 73675 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें सबसे ज्यादा आरटीपीसीआर 58709 लोगों के टेस्ट किए गए। वहीं रैपिड एंटीजन के माध्यम से 14966 लोगों के टेस्ट किए गए। दिल्ली में नए मामले को मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 1372475 हो गई है जिसमें से कुल 12,74,140 लोग रिकवर हो चुके है।

Tags:    

Similar News