Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 357 नये मामले मिले, जल्द कोरोना वैक्सीन से शहर होगा संक्रमण मुक्त
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 37,812 आरटी-पीसीआर जांच और 32,933 रैपिड एंटीजन जांच सहित पिछले दिन की गईं 70,745 जांचों के बाद ये 357 नए मामले सामने आए।;
Delhi Coronavirus Update दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 357 नए मरीज सामने आने के बाद महामारी के मामले 6.31 लाख के पार चले गये जबकि संक्रमण दर घटकर 0.50 फीसद हो गयी। जबकि इस बीमारी से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,718 हो गई। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवार को 2991 रही जबकि संक्रमण दर घटकर 0.50 फीसद दर्ज की गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि पिछले सात दिनों में संक्रमण दर एक फीसद के नीचे है जो यहां इस महमारी की स्थिति में सुधार का संकेत है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 37,812 आरटी-पीसीआर जांच और 32,933 रैपिड एंटीजन जांच सहित पिछले दिन की गईं 70,745 जांचों के बाद ये 357 नए मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,31,249 हो गई है।
दिल्ली में टीका केंद्रों की संख्या घटाई गई
दिल्ली में 16 जनवरी को होने वाले कोविड-19 रोधी टीकाकरण से जुड़े केंद्रों की संख्या 89 से घटाकर 75 कर दी गई है। सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही। दिल्ली सरकार अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के पहले चरण के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या संशोधित कर अब 75 कर दी गई है जो पूर्व में 89 थी।
राजीव गांधी अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में रखी गईं हैं कोवैक्सीन की 20,000 खुराक
देशभर में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की 20,000 खुराक को दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रखा गया है। अधिकारियों ने पहले बताया था कि ऑक्सफोर्ड के कोविशील्ड टीके की पहली खेप राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) के केंद्रीय भंडारण केंद्र में मंगलवार को पहुंच गई है। इस खेप में टीके की 2.64 लाख खुराक हैं और इसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।