Delhi Coronavirus Update: कोरोना वायरस से राजधानी में टूटे सारे रिकॉर्ड, जानें पिछले 24 घंटे में कितने आये मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5673 नये संक्रमित मामले मिले है। वहीं कोरोना वायरस के कारण 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दिन में कोरोना वायरस को मात देने की संख्या 4128 रही हैं।;

Update: 2020-10-29 05:21 GMT

दिल्ली में कोरोना वायरस ने पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली वालों के लिए खतरे की बात है कि कोरोना वायरस दिल्ली में एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। राजधानी में लगातार मामले बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5673 नये संक्रमित मामले मिले है। वहीं कोरोना वायरस के कारण 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दिन में कोरोना वायरस को मात देने की संख्या 4128 रही हैं। इस नये मामलों के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है।

दिल्ली में अब तक 3 लाख 32 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे चुके है। दिल्ली में अब तक 6396 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय 29378 सक्रिय मरीज है जिसमें से 16822 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। आधे से ज्यादा मरीज कोविड अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3047 हो गई है।

राजधानी में बीते दिन कुल 60 हजार से अधिक लोगों कोरोना जांच हुई हैं। इसमें से 17284 जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से किये गए और सबसे ज्यादा टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 45 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। दिल्ली में कोविड अस्पतालों की बात करें तो 16 हजार के लगभग बेड खाली है और 5 हजार से अधिक मरीजों का इन अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।

Tags:    

Similar News