Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के फिर बढ़े मामले, तीसरे दिन टीका लगने से 16 लोगों की हालत बिगड़ी
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात नियंत्रण में प्रतीत होते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जोकि पिछले करीब नौ महीने में एक दिन में सामने आए नए मामलों में सबसे कम रहा।;
delhi coronavirus update दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच कोविड के मामले लगातार आ रहे है। ऐसे में दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए और 10 अन्य मरीजों की मौत हो गई। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात नियंत्रण में प्रतीत होते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जोकि पिछले करीब नौ महीने में एक दिन में सामने आए नए मामलों में सबसे कम रहा।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सामने आए नए मामलों के बाद शहर में अब तक संक्रमण के 6.32 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक इस घातक वायरस से 10,764 लोगों की मौत हुई है। शहर में मंगलवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,334 रही जबकि संक्रमण की दर 0.32 फीसदी थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 72,441 नमूनों की परीक्षण किया गया, जिनमें 231 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके मुताबिक, शहर में अब तक संक्रमण के 6,32,821 मामले सामने आ चुके हैं।
तीसरे दिन 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, 16 की हालत बिगड़ी
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान के तीसरे दिन 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, जो पिछले दिन की तुलना में अधिक है। यह जानकारी अधिकारियों की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक, 10,125 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 48 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 4936 लोगों को टीका लगाया गया। एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 16 मामले सामने आए।