Delhi Coronavirus Update: कोरोना का होगा खात्मा, दिल्ली एयरपोर्ट पर आई वैक्सीन, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सोमवार को 407 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर चले गये। दिल्ली में एक दिन में कोविड महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में नये संक्रमण के साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,30,506 हो गई है। जिसमें से 6,16,461 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।;

Update: 2021-01-12 05:11 GMT

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बेहद कम हो चुके है। सोमवार को पिछले कई महीनों के बाद सबसे कम मामले आये है। वहीं दिल्ली में आज कल में संभावना है कि लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। क्योंकि दिल्ली में पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है। फिलहाल कोविड महामारी से लोग पूरी तरह खुदको सुरक्षित रख रहे है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 306 नए कोरोना के मामले सामने आये है।

दिल्ली में सोमवार को 407 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर चले गये। दिल्ली में एक दिन में कोविड महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में नये संक्रमण के साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,30,506 हो गई है। जिसमें से 6,16,461 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।

अब तक दिल्ली में 10,691 लोगों की मौतें हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 3,354 सक्रिय मामले है। जिसमें से 1491 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। बाकि के कोविड मरीज अस्पताल में उपचारधीन है। राजधानी के कोविड अस्पतालों में कुल 17 हजार से अधिक बेड खाली है।

दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.54 फीसदी और मृत्यु दर 2.94 प्रतिशत पर बनी हुई है। दिल्ली में सोमवार को 56390 लोगों के कोरोना जांच की गई। आरटीपीसी से 33 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई वहीं रैपिड एंटीजन से 22 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट किये गये है। राजधानी में अब तक 94 लाख 48 हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके है। 

Tags:    

Similar News