Delhi Coronavirus Update: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने दी ये खुशखबरी

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले तीन हफ़्तों से पॉजिटिविटी रेट धीरे-धीरे कम आ रहा है और अब पॉजिटिविटी रेट 8.5 प्रतिशत रह गया है। आज दिल्ली में 9,138 बेड खाली हैं और 1,057 ICU बेड खाली हैं। इससे पहले, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण का शिकार होने वाले वह दिल्ली सरकार के तीसरे मंत्री हैं।;

Update: 2020-11-26 08:09 GMT

(Delhi Corona virus Update) दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्लीवासियों को जानकारी दी है कि दिल्ली में पिछले तीन हफ़्तों से पॉजिटिविटी रेट धीरे-धीरे कम आ रहा है और अब पॉजिटिविटी रेट 8.5 प्रतिशत रह गया है। आज दिल्ली में 9,138 बेड खाली हैं और 1,057 ICU बेड खाली हैं। इससे पहले, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण का शिकार होने वाले वह दिल्ली सरकार के तीसरे मंत्री हैं।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन संक्रमित हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राय ने दिवाली पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। तबीयत ठीक न होने के चलते राय, सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोविड-19 की स्थिति पर 19 नवंबर को बैठक बुलाई गई थी। राय ने एक ट्वीट में कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में अपने संपर्क में आने वालों से जांच कराने का आग्रह किया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 5246 नये मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना को मात देकर 5361 मरीज घर लौट गए। जबकि 99 मरीजों की जान चली गई। दिल्ली में नये मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है। जिसमें से अब तक कुल लगभग 5 लाख लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 की वजह से 8720 लोगों की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News