Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में 80,275 लोगों की जांच में 519 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: नये मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,29,801 हो गयी है। वहीं, 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,666 हो गई है। शनिवार को 3,683 सक्रिय मामले है। जिसमें से 1652 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।;

Update: 2021-01-09 12:07 GMT

Delhi Coronavirus Updates दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। राजधानी में कोरोना के औसतन 500 के करीब रोजाना मामले आ रहे है। वहीं दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ट्रायल चल रहा है। जिसके नतीजे भी पॉजिटिव आ रहे है। जबकि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 519 नये मरीज सामने आये। इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिव रेट घटकर 0.65 फीसद हो गयी। जिसकी जानकारी दिल्ली सरकार के एक वरिष्ट अधिकारियों ने दी।

इससे पहले, जनवरी में तीसरी बार नये मरीजों की संख्या 500 से अधिक रही है। नये मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,29,801 हो गयी है। वहीं, 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,666 हो गई है। शनिवार को 3,683 सक्रिय मामले है। जिसमें से 1652 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि पिछले कई दिनों में संक्रमण दर एक फीसद से कम रही है जो यहां इस महामारी की स्थिति में सुधार का संकेत है। शुक्रवार को 80,275 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें सबसे ज्यादा 45 हजार से ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर से की गई। जबकि 35 हजार से ज्यादा जांच रैपिड एंटीजन के माध्यम से जांच की गई। दिल्ली में 93 लाख 14 हजार से अधिक लोगों का अब तक कोविड जांच की जा चुकी है। इस समय दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2951 है। 

Tags:    

Similar News