दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म, पाबंदियां हटाए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात
राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने गुरूवार को कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इस बार 28 हजार से अधिक मामले सामने आए, जो सबसे ज्यादा थे।;
राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इस बार 28 हजार से अधिक मामले सामने आए, जो सबसे ज्यादा थे। इसके अलावा संक्रमण दर (infection rate) 30 प्रतिशत से ऊपर चली गई थी। वह भी अब घटकर 24 फीसदी रह गई है। साथ ही कहा कि आज जो मामले आएंगे उनमें मामले और संक्रमण दर दोनों में कमी हो सकती है।
इस दौरान दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को हटाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा क्योंकि अभी कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण की दर 23.86 प्रतिशत है। लेकिन यह इतना भी कम नहीं है कि सभी पाबंदियां अचानक वापस ले ली जाएं। संक्रमण दर इससे आधी होनी चाहिए। हम अभी तीन-चार दिनों तक स्थिति की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे, दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए थे। इसी का नतीजा है कि अब दिल्ली में केस और संक्रमण दर दोनों में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते से दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने 37,000 कोविड बेड तैयार किए हैं, जिनमें से 15,600 बेड जारी कर दिए गए हैं। लेकिन अभी केवल 17 प्रतिशत बेड ही भरे हुए हैं, इसलिए हम अभी और बेड जारी नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री (health minister) ने एक बार फिर दोहराया कि दिल्ली में महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद अब इसमें गिरावट आ रही है।
मंत्री ने कहा कि इस समय दिल्ली में रोजाना 50 से 60 हजार कोरोना वायरस टेस्ट (corona virus test) किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजाना होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या देश के अन्य हिस्सों में रोजाना किए जा रहे कोविड टेस्ट (covid test) की संख्या से तीन गुना है।