अब दिल्ली में इन लोगों को ही लगेगा कोवैक्सीन का टीका, सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम को दिए निर्देश
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य और राजस्व विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को कहा है। आदेश के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।;
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान (Delhi Covid Vaccination) अभी भी बंद है। दूसरे चरण (Second Phase) में 18-44 साल के लोगों को सुचारू रूप से वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है। क्योंकि टीका न होने के कारण कई सेंटरों को बंद कर दिया गया है। जबकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) वैक्सीन को लेकर ऑर्डर दे चुकी है। जो कि इस महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी। इसी क्रम में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने निजी अस्पतालों (Private Hospitals) और नर्सिंग होम (Nursing Homes) को निर्देश दिया कि 18-44 साल आयु समूह में जून के महीने या अगले आदेश तक कोवैक्सीन सिर्फ दूसरी खुराक लेने वालों को लगाएं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने स्वास्थ्य और राजस्व विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का प्रावधान
आदेश में कहा गया है कि डीडीएमए निर्देश देता है कि कोवैक्सिन के लिए कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में कार्य करने वाले सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम यह सुनिश्चित करेंगे कि जून या अगले आदेश तक कोवैक्सिन का उपयोग केवल उन लोगों (18-44 वर्ष की आयु) के टीकाकरण के लिए किया जाएगा, जो इस दौरान टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने के पात्र हैं। आदेश के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
खुराक के लिए सौ किलोमीटर तक यात्रा कर रहे: आतिशी
आप नेता व विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के युवा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए 100 किलोमीटर तक की यात्रा कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके का भंडार समाप्त हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की आपूर्ति 10 जून को करेगी। आतिशी ने दैनिक टीका बुलेटिन के दौरान केंद्र सरकार से इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीका मुहैया कराने का आग्रह करते हुए कहा कि जल्द ही कई लोगों को टीके की दूसरी खुराक देने का वक्त आ जाएगा। आतिशी ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि 18 से 44 साल के कई लोगों की दूसरी खुराक की तारीख आने वाली है।