Delhi Covid Vaccination: अब दिल्ली में भी गाड़ी मे बैठे-बैठे लगवा सकेंगे टीका, जानें कहां मिलेगी ये सुविधा

Delhi Covid Vaccination: एक अधिकारी ने बताया कि आकाश हेल्थकेयर ने केंद्र में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी है। टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलाधिकारी द्वारा की गई पहल है।;

Update: 2021-05-25 04:59 GMT

Delhi Covid Vaccination नोएडा की तर्ज पर अब दिल्ली में भी अपने वाहन में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकेंगे। ये योजना बुधवार से शुरू किया जाएगा। इस पहला केंद्र द्वारका (Dwarka) स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Akash Healthcare Super Specialty Hospital) में 26 मई से शुरू होगा। इस योजना का नाम 'ड्राइव थ्रू' (Drive Through Campaign) टीकाकरण केंद्र दिया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) बुधवार को करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि आकाश हेल्थकेयर ने केंद्र में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी है। टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलाधिकारी द्वारा की गई पहल है। जिलाधिकारी नवीन अग्रवाल ने कहा कि हम धीरे-धीरे शुरुआत करेंगे जिससे सड़क पर भीड़भाड़ न हो और पहले कुछ दिनों में 40 से 50 खुराक देंगे।" उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दी जाने वाली खुराक को धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 किया जाएगा।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 22 मई को करीब 64,000 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। उन्होंने यह भी बचेगी। आप नेता ने कहा कि दिल्ली में करीब 64,000 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग वालों के लिए कोवैक्सीन की खुराक कब मिलेगी, इस संबंध में अभी तक केन्द्र से की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। 

Tags:    

Similar News