Delhi Covid Vaccination: 'टीका उत्सव' के दौरान दिल्ली में कोरोना की लगाई गई रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीन, इतने लाख लोगों ने लिया टीका

Delhi Covid Vaccination: दिल्ली में 24 घंटे में 104862 लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) दिया गया। इनमें 91099 लोगों को कोरोना की पहली डोज (First Dose) दी गई। जबकि 13763 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज (Second Dose) लगाई गई है।;

Update: 2021-04-12 04:48 GMT

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Drive) जारी है। रविवार को राजधानी में 'टीका उत्सव' (Tika Utsav) धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ टीके लगाए गए। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए टीककरण अभियान को और गति दी गई है। इस क्रम में बीते दिन दिल्ली में 24 घंटे में 104862 लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) दिया गया। इनमें 91099 लोगों को कोरोना की पहली डोज (First Dose) दी गई। जबकि 13763 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज (Second Dose) लगाई गई है। दिल्ली में अभी तक 2070868 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 1712109 लोगों को कोरोना की पहली और 358759 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुक‌ी है।

महापौर जय प्रकाश ने 'टीका उत्सव' के दौरान लोगों का किया स्वागत

स्वास्थ्य विभाग के कहा कि दिल्ली में 24 घंटे में तेज गति से लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने 'टीका उत्सव' के मद्देनजर बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र में लाला दुली चंद पॉलीक्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने आए नागरिकों का सम्मान किया। साथ ही उनसे अपने परिजनों व अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नार्थ एमसीडी ने रविवार को अपने स्वास्थ्य संस्थानों में 1 लाख टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया। वह भी उस दिन जब हम सभी टीका उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की।

इन जगहों पर लगाई गई वैक्सीन

टीकाकरण के निगमायुक्त संजय गोयल ने बताया कि एनडीएमसी के 51 टीका केंद्रों में चार प्रमुख अस्पताल, 44 मातृत्व और बाल कल्याण केंद्र व तीन पॉलीक्लीनिक हैं। दोपहर एक बजे तक हिंदू राव अस्पताल 9802, कस्तूरबा अस्पताल 3939, बालक राम अस्पताल 6175, श्रीमती गिरधर लाल मातृत्व अस्पताल 4797, एम एंड सी डब्ल्यू सेंटर 70087 और पॉली क्लीनिक 6806 टीका लगाया गया। दोपहर तक ‌नार्थ एमसीडी के संस्थानों में 101606 टीके लगाए जा चुके थे।

Tags:    

Similar News