दिल्ली के श्मशानों में चिता जलाने के लिए कम पड़ी लकड़ी, महापौर ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिख किया ये अनुरोध

श्मशानों (Crematoriums) में चिता की लकड़ियों की कमी के बीच उत्तरी दिल्ली (NDMC) के महापौर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा।;

Update: 2021-04-28 11:18 GMT

Delhi Corona Death दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से हाहाकार मचा हुआ है। हर तरह से बस कोरोना से मरने वालों की खबर आ रही है। इसी बीच, कोविड-19 से मौत  (Covid Deaths) के मामलों मे हो रही तेज वृद्धि के कारण निगम द्वारा संचालित श्मशानों (Crematoriums) में चिता की लकड़ियों की कमी के बीच उत्तरी दिल्ली (NDMC) के महापौर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से अनुरोध किया कि वह वन विभाग को इन श्मशानों में लकड़ियों (Wood) की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें।

अप्रैल में अबतक 4,063 कोविड-19 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल में अबतक 4,063 कोविड-19 रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 2,500 से अधिक लोगों की मौत बीते सात दिन में हुई हैं। फरवरी में 57 जबकि मार्च में 117 रोगियों की मौत हुई थी। प्रकाश ने केजरीवाल को चिट्ठी में लिखा कि आपसे अनुरोध है कि वन विभाग को बिना किसी रुकावट के इन श्मशानों में लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें। कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर में न केवल अस्पतालों जबकि श्मशानों में भी कतारें लगी हुई हैं। शवों की संख्या इतनी ज्यादा है कि श्मशानों को उनके अंतिम संस्कार के लिये अतिरिक्त चबूतरे बनाने पर पड़ रहे हैं।

पत्र में लिखा कि कृपा करके वन विभाग को उचित निर्देश दें

प्रकाश ने पत्र में लिखा कि कृपा करके वन विभाग को उचित निर्देश दें ताकि श्मशान निर्बाध तरीके से अपना काम जारी रख सकें और शोकाकुल परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आपको बता दें कि कोरोना से इतनी मौतें हो रही है कि श्मशानों में जगह कम पड़ गई है। वहीं शव का दाह संस्कार के लिए काफी समय लग जा रहा है। ऐसे में कई जगहों पर कोरोना से मरे व्यक्तियों के शवों को पार्क में जलाने का फैसला किया गया है। वहीं कहीं पर टोकन व्यवस्था शुरू की गई है।

Tags:    

Similar News