Delhi Crime: क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, 26 मामलों में शामिल बदमाश चढ़ा अपराध शाखा के हत्थे

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच को एक कामयाबी मिली है। अपराध शाखा द्वारा 26 आपराधिक मामलों में शामिल शातिर झपटमार गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी से कई मामले सुलझ गए हैं। यहां पढ़ें विस्तृत खबर...;

Update: 2023-09-08 16:31 GMT

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन क्राइम के कई सुनने को मिलते हैं। ऐसा लगता है जैसे आरोपी का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। इस कड़ी में दिल्ली क्राइम ब्रांच को एक कामयाबी मिली है। अपराध शाखा द्वारा 26 आपराधिक मामलों में शामिल शातिर झपटमार गिरफ्तार किया है। अमित शर्मा नामक इस बदमाश की गिरफ्तारी से चार मामले सुलझाए गए हैं। 36 वर्षीय आरोपी सुभाष पार्क, शाहदरा का रहने वाला है। इसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।पुलिस के अनुसार उप-निरीक्षक राजाराम की सूचना पर सुभाष पार्क, शाहदरा क्षेत्र में छापा मारा गया और आरोपी अमित शर्मा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।

आरोपी ने पूछताछ में किया ये खुलासा

जब आरोपी से पूछताछ किया गया तो उसने खुलासा किया कि वह नकली सिम कार्ड से व्यापारियों को फोन करता था और उन्हें भारी ऑर्डर देने के बहाने फंसाता था। वह ज्यादातर ऐसे व्यक्तियों को चुनता था जिनके पास महंगे फोन होते थे। आरोपी ने आगे खुलासा किया कि इस तरह वह पीड़ितों के साथ अच्छे संबंध बनाकर फोन कॉल करने के बहाने उनसे उनके मोबाइल फोन लेता मौका मिलते ही फरार हो जाता था। चोरी किये गये सभी मोबाइलों को बबुआ नाम के व्यक्ति को बेचता था। बबुआ कीकर चौक, करोल बाग में इससे मिलता था। आरोपी बबुआ अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 12वीं तक पढ़ा बदमाश पांच मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। इसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था।

ये भी पढ़ें...Delhi Crime: पुलिस ने सुलझाई हर्ष विहार इलाके की हत्या का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

Tags:    

Similar News