Delhi Crime : पति को पसंद नहीं आई सब्जी तो पत्नी समेत दो सालों को उतार दिया मौत के घाट, बाल-बाल बची सास

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस (Subhash Place) इलाके में शराब के नशे में धुत एक युवक ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में अपनी दो साल की पत्नी और देवर की पत्नी पर गोली चला दी।;

Update: 2022-03-08 08:15 GMT

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस (Subhash Place) इलाके में शराब के नशे में धुत एक युवक ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में अपनी दो साल की पत्नी और देवर की पत्नी पर गोली चला दी। जिसमें आरोपी हितेंद्र (Hitendra) की पत्नी सीमा (39) और दो साले सुरेंद्र (Surendra) (36) और विजय (Vijay) (33) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय की पत्नी बबीता (Babita) (33) गंभीर रूप से घायल हो गई। बबीता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस वहां पहुंच गई। मौके से आरोपी हितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ( Delhi Police) मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार शकूरपुर गांव (Shakurpur Village) में चार मंजिला मकान की चौथी मंजिल पर हितेंद्र परिवार के साथ रहता है।

जहां उनके परिवार में पत्नी सीमा यादव के अलावा दो बेटे प्रथम यादव (19) और हनी यादव (16) हैं। हितेंद्र ने मकान की बची हुई मंजिलों और भूतल की दुकानों को किराए पर दिया हुआ है, इससे परिवार को लाखों रुपये की आमदनी होती है। इसी से परिवार का खर्चा चलता है। परिजनों ने बताया कि हितेंद्र शराब का आदी है। इस वजह से वह अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था।

ये है मामला

वहीं रविवार रात हितेंद्र शराब पीकर घर पहुंचा। हितेंद्र ने जब खाने के बारे में पूछा तो पत्नी सीमा ने दाल बनने के बारे में बताया। इस बात पर हितेंद्र भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। सीमा भी छत पर गई और अपने भाइयों को फोन कर दिया। कुछ ही देर बाद हितेंद्र के साले सुवूरेंद्र, विजय और विजय की पत्नी बबीता और सीमा की मां चंद्रकला पहुंच गईं।

इसी बीच बातचीत के दौरान हितेंद्र का दोस्त ललित भी आ गया, जिसका उसके साले विजय ने विरोध किया। इस बात पर हितेंद्र और उनके दो बेटों प्रथम और जय ने विजय का विरोध किया। जिसके बाद सभी आपस में भीड़ गए। इस दौरान गुस्से में आकर हितेंद्र ने रूम में गया और अपनी रिवॉल्वर (Revolver) निकाली और सीमा, बबीता, सुरेंद्र और विजय को मारने के इरादे से गोली मार दी। इस हमले में सीमा, सुरेंद्र, विजय और बबीता को गोली लगी, जबकि मां चंद्रकला बाल-बाल बच गईं।

Tags:    

Similar News