दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हवाला ऑपरेटर यासीन को किया गिरफ्तार, लश्कर से जुड़े है तार

राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस की टीम ने दिल्ली के तुर्क गेट से एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।;

Update: 2022-08-19 10:56 GMT

राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस की टीम ने दिल्ली के तुर्क गेट से एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

जो हवाला के जरिए लश्कर और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों (Terrorist Organizations) को पैसा मुहैया कराता था। मोहम्मद यासीन (Mohammad Yasin) नाम के इस हवाला संचालक ने कश्मीर के एक आतंकी (Terrorist) को 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी किए थे, जिसे बाद में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को केंद्र की एजेंसियों के जरिए सूचना मिली थी कि मीना बाजार से कोई हवाला एजेंट काम कर रहा है। वह आतंकियों के लिए फंड जुटाने का काम कर रहा है।

उस इनपुट के आधार पर एक टीम बनाई गई और फिर शुक्रवार को उसे तुर्कमान गेट से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद यासीन असल में कपड़ा व्यापारी है। वह अपना काम मीना बाजार से कर रहा था। लेकिन गारमेंट का काम दुनिया को दिखाने के लिए था, दरअसल वह विदेश से आने वाले पैसे को जम्मू-कश्मीर भेजने का काम कर रहा था।

पूछताछ में मोहम्मद ने बताया कि यह पैसा दक्षिण अफ्रीका से भारत के सूरत और मुंबई में आता था। फिर वहां दिल्ली और फिर आखिर में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास जाता था। हाल के दिनों में हवाला के जरिए इस मोहम्मद यासीन को 24 लाख रुपये ट्रांसफर भी किए गए थे। इसमें से 17 लाख रुपये जम्मू-कश्मीर भेजे गए। वह पैसा दो अलग-अलग कोरियर के जरिए घाटी में भेजा गया था। इससे पहले अब्दुल हमीद नाम के आतंकी को 10 लाख रुपये भेजे गए थे। वही अब्दुल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News