Delhi: IRS अधिकारी महिला IAS अधिकारी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दिल्ली (Delhi) में महिला आईएएस अधिकारी (Women IAS Officers) से छेड़छाड़, पीछा करने और परेशान करने आरोप में 2010 बैच के आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) सोहेल मलिक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरा मामला...;

Update: 2023-05-20 16:26 GMT

दिल्ली (Delhi) में महिला आईएएस अधिकारी (Women IAS Officers) से छेड़छाड़, पीछा करने और परेशान करने आरोप में 2010 बैच के आईआरएस अधिकारी सोहेल मलिक (IRS Officer Sohail Malik) को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संसद मार्ग थाने में आईपीसी (IPC) की धारा 354डी, 354 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि पीड़ित महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आईआरएस अधिकारी से उसकी मुलाकात कोविड-19 सपोर्ट ग्रुप में काम करने के दौरान 2020 में हुई थी। वह उसके करीब आने की कई बार कोशिश कर चुका है, लेकिन उसने उसे हर बार मना किया।

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पति ने भी उसे कई बार दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन इस सबके बावजूद वह पीड़िता को परेशान करता रहा। सूत्रों से पता चला कि महिला कोविड संकट के दौरान करुणा कोऑपरेशन ग्रुप नाम के व्हाट्सएप ग्रुप की सदस्य थी। सहायता करने के क्रम में वह बिहार भवन में रेजीडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएएस अधिकारी के सम्पर्क में आई। वह भी वाट्सएप ग्रुप का सदस्य था। वह अक्सर उसके नजदीक आने की कोशिश करता था, लेकिन वह इसकी अनदेखी करती रही। महिला ने अपने पति को भी उसकी हरकतों से अवगत करवाया।

महिला के पति ने दी थी कार्रवाई की धमकी भी दी थी

बीते वर्ष 31 जुलाई को आरोपी को महिला के पति ने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी। कुछ समय तक वह शांत रहा, लेकिन इस वर्ष जनवरी से दोबारा वह महिला का पीछा करने लगा। यहां तक कि नौ मार्च को महिला के आफिस में आकर पार्सल भी पहुंचा गया। 15 मई को पीड़ित अधिकारी का पीछा करते हुए वह कृषि भवन पहुंच गया। इसके बाद महिला की तरफ से संसद मार्ग थाने में शिकायत दी। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी पर कई अन्य लड़कियों और महिलाओं को भी परेशान करने का आरोप है। इस बारे में नई दिल्ली जिले के डीसीपी प्रणव तायल से संपर्क किया गया तो उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा न करते हुए कहा कि मामला अभी अंडर इन्वेस्टिगेशन है।

ये भी पढ़ें...Delhi: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 50 हजार का इनामी दबोचा, अपहरण और हत्या के केस में था शामिल

Tags:    

Similar News