Delhi Crime: यह गैंग लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बंदरों का करता था इस्तेमाल, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस को इस गैंग के बार में बीते महीने सूचना मिली थी कि एक गैंग बंदरों का डर दिखाकर लोगों से लूटपाट कर रहा है। ऐसी ही शिकायत एक व्यक्ति द्वारा की गई थी जिसने बताया कि दो लोगों ने बंदरों को छोड़कर मुझसे 6 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर लूट का शिकार हुए दूसरे पीड़ितों का पता लगाने में जुटी है।;
Delhi Crime दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश (Gang Busted) किया है,जो लूटपाट करने के लिए बंदरों (Monkeys) का इस्तेमाल किया करता था। पुलिस (Delhi Police) ने इस गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार (Two Accused Arrested) कर लिया है। एक सदस्य अभी भी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस अभी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बंदरों की बरामदगी कर उन्हें वन्यजीव एसओएस केंद्र को सौंप दिया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर लूट का शिकार हुए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ये गैंग काफी दिनों से लोगों से लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी लूट करने के लिए बंदरों का इस्तेमाल करके लोगों को डरा धमका कर वारदात को अंजाम देते थे। उनसे रुपये और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस को इस गैंग के बार में बीते महीने सूचना मिली थी की एक गैंग इन दिनों बंदरों का डर दिखाकर लोगों से लूटपाट कर रहा है। ऐसी ही शिकायत एक व्यक्ति द्वारा की गई थी। जिसने बताया कि दो लोगों ने बंदरों को छोड़कर मुझसे 6 हजार रुपये लूट लिये।
एक के बाद एक वारदात सामने आने पर पुलिस इस गैंग को पकड़ने के लिए चौकस हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो लुटेरों के बारे में पता चला। पुलिस ने कई दिनों तक इन पर नजरें बनाए रखी। जिसके बाद आज शुक्रवार को इन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। उनको पास से बंदरों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।