Delhi Crime News: बुराड़ी इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत
बाहरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दो युवकों को गोली मारी है। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है।;
Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के बुराड़ी में मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दो युवकों को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान 23 साल के मनोज और घायल की पहचान 25 साल के राजा के रूप में की गई है।
दोनों युवक पिंकी चौधरी कॉलोनी के रहने वाले हैं। घायल युवक राजा का लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात की है, जब राजा और मनोज एक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान उनको बदमाशों ने गोली मारी है।
पुलिस ने बताया कि बुराड़ी इलाके में सोमवार रात राजा और मनोज मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। उसी दौरान उनका पीछा करने वाले दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर गोली चलाई और फरार हो गए। इस मामले अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा था, लेकिन बुधवार को मनोज की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह घटना को पुरानी रंजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले षडयंत्रकारियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि साजिशकर्ताओं ने पुरानी रंजिश के चलते शूटरों को भेजा था। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय घना अंधेरा और कोहरा भी था। जिसके चलते बदमाशों के चेहरे साफ नहीं हो पा रहें है। लेकिन जांच कर पहचान करने की कोशिश जारी है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र कानून से संबंधित धाराओं के तरह मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।