Delhi Crime: हत्या को अंजाम देने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने बताया कि जब एक युवक पर चाकूबाजी की जा रही थी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से चाकू मार रहे हमलावर को पकड़ा लिया।;

Update: 2020-09-27 10:09 GMT

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में हत्या को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश हत्या करने के इरादे से आए लड़कों को पेट्रोलिंग करती पुलिस ने दबोचा लिया। इनके पास से 1 चाकू और कुछ पैसे मिले है। यह आरोपी कई मामलों में नामजद है। इन पर कई छोटे-मोटे केस चल रहे है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि घटना रात 11:30 बजे आनंद पर्वत की नई बस्ती में हुई।

Full View

जब ढाबे पर खाना देरी से देने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद दो ग्रुप के बीच झगड़ा हो गया और एक युवक पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया गया। तभी पेट्रोलिंग पर निकले हेड कॉन्स्टेबल दामोदर ओर कॉन्स्टेबल विजय पुलिस वाले वहां पहुंच गए और उन्होंने बड़ी बहादुरी से हथियारों से लैस हमलावरों से ना सिर्फ एक युवक की जान बचाई बल्कि आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस वारदात में दो लोगो को गिरफ्तार कर किया गया।

पुलिस ने बताया कि जब एक युवक पर चाकूबाजी की जा रही थी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से चाकू मार रहे हमलावर को पकड़ा लिया। इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं आपको बता दें कि वारदात की खबर लगते ही आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और साथ उनका रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।  

Tags:    

Similar News