Delhi Crime: पुलिस कांस्टेबल का थाने के बाहर मिला शव, छुट्टी पर गए सिपाही को कैसे मिली पिस्टल? सवालों के घेरे में आया प्रशासन
राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाने के बहार से एक कार में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कांस्टेबल का शव (body of constable) मिला हैं। जिससे पुरे इसलके में हड़कंप मच गया हैं।;
राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाने के बहार से एक कार में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कांस्टेबल का शव (body of constable) मिला हैं। जिससे पुरे इसलके में हड़कंप मच गया हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली है।
हलाकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक राहगीर ने पुलिस को प्रशांत विहार में एक पेट्रोल पंप की चारदीवारी के किनारे खड़ी कार में शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचने पर एक सैंट्रो कार नंबर DL-4CBA-3466 के अंदर से दुर्गंध आ रही थी।
एक व्यक्ति का शव ड्राइविंग सीट पर पड़ा हुआ था। कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर फोटोग्राफर और फोरेंसिक विशेषज्ञों (forensic experts) के साथ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। साथ ही उनके परिवार वालों को भी मामले की जानकारी दी गई। वही अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिपाही ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है।
मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अमनदीप सिंह (Amandeep Singh) नंबर 1195/आरडी थाना प्रशांत विहार पर पदस्थापित था और वह छुट्टी पर चल रहे थे। वह 6 जून से छुट्टी पर था। उन्हें 4 जुलाई को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।
यह भी पता चला है कि कांस्टेबल छुट्टी पर रहते हुए मालखाने से पिस्तौल ले गया था। जिसका सीसीटीवी भी पुलिस को मिला है। लेकिन सवाल यह है कि छुट्टी पर रहते हुए मुझे पिस्टल कैसे मिली। वही परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि कांस्टेबल 27 जून से लापता था। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। परिजन लगातार कांस्टेबल की तलाश कर रहे थे।