Delhi Crime : कलयुगी बेटे ने मां की बेरहमी से की हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आपने बॉलीवुड फिल्म (bollywood movie) दूध का कर्ज का एक डायलॉग तो सुना ही होगा "मेरे मुन्ने भूल न जाना, तू अपना फर्ज निभाना, मेरे दूध का कर्ज चुकाना" ठीक उसी प्रकार दिल्ली के एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां का कर्ज भूलते हुए एक ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया। जिससे मां और बेटे के रिश्तों की सारी हदें पार हो गयी।;

Update: 2022-03-19 10:15 GMT

आप ने बॉलीवुड फिल्म (bollywood movie) दूध का कर्ज का एक डायलॉग तो सुना ही होगा "मेरे मुन्ने भूल न जाना, तू अपना फर्ज निभाना, मेरे दूध का कर्ज चुकाना" ठीक उसी प्रकार दिल्ली के एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां का कर्ज भूलते हुए एक ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया। जिससे मां और बेटे के रिश्तों की सारी हदें पार हो गयी। राजधानी के बिंदापुर इलाके (bindapur area) में संपत्ति के विवाद चलते एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

आरोपी बेटे ने महिला के सिर पर पेचकस (screwdriver) से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला का नाम अंगूरी देवी(65) था। फिलहाल बिंदापुर थाना पुलिस ने आरोपी पुत्र भगवान दास गुप्ता (das gupta) उर्फ पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

मृतक की बेटी के अनुसार, उसकी मां अंगूरी देवी सेवन पार्क इलाके में रहती थी। बुधवार को जब वह घर की सफाई करने के बाद पूजा कर रही थी, तभी अचानक उसका पुत्र भगवान दास घर आया। फिर उसने संपत्ति को लेकर अपनी मां से झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी ही मां को पीट-पीट कर अधमरा कर डाला। इस दौरान आरोपी ने अपनी मां के सिर पर पेचकस से कई बार हमला किया।

इसके बाद आरोपी बेटा वहां से भाग गया। पड़ोसियों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत महिला की बेटी को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची बेटी ने खून से लथपथ मां को सफदरजंग अस्पताल (safdarjung hospital) ले गई। यहां इलाज के दौरान दो दिन बाद मां ने दम तोड़ दिया। मृतक की बेटी की शिकायत पर बिंदापुर पुलिस (police) ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News