Delhi Crime: लिव इन पार्टनर की हत्या कर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस के डर से बना था भिखारी, मंदिर के बाहर से गिरफ्तार

Delhi Crime:गीता कालोनी में लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद अपने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने आखिरकार अरेस्ट कर ही लिया।;

Update: 2023-08-14 16:38 GMT

Delhi Crime: दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गीता कालोनी में लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद अपने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने आखिरकार अरेस्ट कर ही लिया। आरोपी एक मंदिर के पास भिखारी बनकर रह रहा था। उसने हत्या के बाद बहन को भी फोन कर आत्महत्या करने की बात कहीं थी। बता दें कि आरोपी दीपक कुमार की उम्र 37 साल है, जो कि शास्त्री नगर का रहने वाला है और पेशे से ऑटो चालक है।

डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा के अनुसार एक अगस्त की घटना है। सूचना मिली थी कि न्यू लाहौर शास्त्री नगर स्थित एक घर पर महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा नाम की महिला के शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी मिली कि महिला अपने लिव इन पार्टनर और बेटे डेविस के साथ यहां किराए पर रहती थी। वारदात के समय डेविस को किसी काम से घर के बाहर भेजा गया था। वह वापस लौटा तो वारदात का खुलासा हुआ।

हथौड़ा और मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दीपक पिछले सात साल से पूजा के साथ रह रहा था। उसे शक था कि पूजा के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भी संबंध हैं। इस बात को लेकर अक्सर उनके बीच विवाद होता था। दीपक ने 25 जुलाई से नजफगढ़ में अलग रहना भी शुरू कर दिया था। पुलिस उसके घर पहुंची तो दीपक द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट मिला। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दो अगस्त को आरोपी की लोकेशन शांति वन और यमुना बैंक के नजदीक मिली। आखिर में पुलिस ने 12 अगस्त को उसे यमुना बाजार के एक मंदिर के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें...Delhi Crime: दिल्ली में फिर से लूट की वारदात, व्यापारी से 70 लाख रुपये छीन फरार हुए बदमाश

Tags:    

Similar News