Delhi Crime: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर शख्स ने युवती को मारी गोली, जानें क्या हैं पूरा मामला
दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) इलाके में गुरुवार की शाम प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज 24 वर्षीय युवक ने एक युवती को गोली मार दी। नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ (North West District Special Staff) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।;
दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) इलाके में गुरुवार की शाम प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज 24 वर्षीय युवक ने एक युवती को गोली मार दी। नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ (North West District Special Staff) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता लोनी क्षेत्र के बलराम नगर में परिवार के साथ रहती है।
पड़ोस में ही दीपक भाटी नाम का युवक भी रहता है। पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग ( Love Affair) था लेकिन 2019 में दीपक की शादी हो गई और एक बच्चे के पिता बन गया। लेकिन वह उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाता था। ऐसे में उसने दीपक का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। और उसने दीपक से मिलना जुलना भी बंद कर दिया था। ऐसे में दीपक नाराज हो गया था।
उसने मुखर्जी नगर इलाके में बीबीएम डिपो के पास युवती को बातचीत के लिए बुलाया, फिर बहाने से नाले के पास ले गया और सीने में दो गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। इस दौरान नाले का जलस्तर मापने के लिए बाढ़ विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल लड़की को ऑटो से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़ा हिंदूराव अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अमित तिवारी (Special Staff Inspector Amit Tiwari) की टीम ने हमलावर की तलाश शुरू की और मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर विश्वास नगर इलाके में उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस आयुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि लड़की को दो गोलियां लगी हैं और उसका इलाज हिंदू राव अस्पताल में चल रहा है।
रंगनानी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को भाटी की लोनी में राजपुरी कॉलोनी के पास लोकेशन के बारे में पता चला। इसके बाद, वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग गया और बार-बार अपनी जगह बदलता रहा। पुलिस (Arrested) ने उसका पीछा करना शुरू किया लेकिन वह शाहदरा, कृष्णा नगर, भोलानाथ नगर और दिलशाद गार्डन में बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। बाद में उसे विश्वास नगर (Vishwas Nagar) से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। भाटी ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बात पर नाराज होकर इस बात पर अंजाम दे दिया।