Delhi Crime: पिता का बदला लेने के लिए नाबालिग ने दिनदहाड़े गोली मार एक व्यक्ति की फोड़ी आंख, देखें Video

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां दिनदहाड़े नाबालिकों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। ये घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है।;

Update: 2022-07-16 06:44 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां दिनदहाड़े नाबालिकों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। ये घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी (CCTV) के आधार पर बताया जा रहा है कि तीन नाबालिगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पिता की पिटाई का बदला लिया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। हालांकि फायरिंग (Firing) की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 05.15 बजे एच-4 ब्लॉक जहांगीर पुरी के जावेद को गोली लगने से घायल होने की पीसीआर कॉल आई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल जावेद को बीजेआरएम अस्पताल (BJRM Hospital) में भर्ती कराया, बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जावेद की हालत स्थिर है। पुलिस के मुताबिक जावेद के दाहिनी आंख में गोली लगी है।

पूछताछ में जावेद ने बताया कि शाम करीब 4.45 बजे जब वह एच-3 ब्लॉक के पार्क के पास बैठा था तो उसके परिचित तीन नाबालिग लड़के वहां आए और उनमें से एक ने उसके चेहरे पर गोली चला दी और सभी भाग गए। वही इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद की है। वही आरोपियों ने पुलिस (Police) की पूछताछ में बताया कि जावेद ने करीब 7 महीने पहले गिरफ्तार नाबालिग (Minor arrested) आरोपी के पिता की पिटाई की थी। इसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया।

Tags:    

Similar News