Delhi Crime: गोविंदपुरी में दो बाइक सवारों ने DTC चालक को दिनदहाड़े मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
देश की राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी (Govindpuri) में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों (motorcycle riders) ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति की उसके परिवार के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।;
देश की राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी (Govindpuri) में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों (motorcycle riders) ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति की उसके परिवार के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) स्थानीय निवासी थे और वह दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) में बस चालक का काम करते थे।
एसआईएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे संजीव कुमार अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ मोटरसाइकिल से फतेह सिंह मार्ग पर बाजार से लौट रहे थे कि तभी दो लोगों ने उन पर गोली चला दी जो उनके कंधे में लगी और पीठ पर लग गयी। अधिकारी ने कहा कि उन्हें तुरंत मजीदिया अस्पताल (Majidiya Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) ईशा पांडे (Isha Pandey) ने कहा कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की सभी एंगलो से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुमार की पत्नी के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि आरोपियों की पहचान करने और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) को खगाल रही है। और पुलिस मामले के आगे की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने कहा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार का लिया जाएगा।